अमित सागर..उत्तराखंड के इस लोकगायक ने अपने सुरों और संगीत के दम पर सभी का दिल जीता है। हमें यह कहने में भी गुरेज नहीं कि अमित सागर के संगीत को चाहने वाले भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं।
Amit Sagar Garhwali Song Chaitwali Returns Teaser
खैर..अमित सागर के सुपरहिट गीतों में चैत्वाली सीरीज के सभी गीत रहे हैं। जहां चैत्वाली गीत को 21 मिलियन यानी 2.1 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। तो चैत्वाली के वीडियो गीत को 4.4 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। इसके बाद जब चैत्वाली 2 गीत यू-ट्यूब पर आया तो इस गीत को अब तक आठ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। अब अमित सागर चैत्वाली 3 गीत को आपके सामने लेकर आ रहे हैं। इस गीत का टीज़र आ चुका है।
कैसा बना है टीजर
टीजर को देखकर लगता है कि वीडियो में कुछ बेहतरीन और खूबसूरत लोकेशन फिल्माए गए हैं। ऐसा लग रहा है कि वीडियो में आछरी से जुड़ी कोई कहानी बताई गई है। आछरी यानी वनदेवियां। शशांक जमलोकी, नताशा शाह, वर्षा रावत और आयुषी रमोला, मधुसूधन थपलियाल, भारती जी, वैभव गौतम और अमित सागर द्वारा इस गीत में किरदारों को निभाया गया है। गीत को लिखा और गाया भी अमित सागर ने है। अब आप भी देखिए इस गीत का टीज़र
जुबिन नौटियाल-अमित सागर की जुगलबंदी; इस नए गढ़वाली गीत ने दिल जीत लिया..देखिए वीडियो
रुद्रप्रयाग के पण्डौ बैंड की यादगार पेशकश, ‘राधा’ गीत को देखिए और मंत्रमुग्ध हो जाइए