Dehradun Delhi Expressway..एक एक्सप्रेस-वे, जिसके वाइल्डलाइफ कॉरिडोर का इंतजार पूरी दुनिया बेसब्री से कर रही है। ये वाइल्डलाइफ कॉरिडोर एशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर है, जहां आप जंगलों और पहाड़ों के बीचों-बीच गुजरेंगे। ये ही वो वाइल्डलाइफ कॉरिडोर है, जो आपको महज ढाई घंटे में देहरादून से दिल्ली पहुचाने में सबसे मददगार कॉरिडोर साबित होगा। इस वाइल्डलाइफ कॉरिडोर की खास बातें क्या होंगी? यह कितने किलोमीटर का होगा? इसका उद्घाटन कब होगा? और सबसे अहम बात यह कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे के अहम पड़व क्या हैं, हम आपको इस रिपोर्ट में बता रहे हैं।
Dehradun Delhi Expressway All Details
सबसे पहले बात करते हैं, इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले हैं। इस एक्सप्रेस वे का पहला चरण अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल वे तक का है। इस पहले चरण का उद्घाटन 20 दिसंबर तक हो सकता है। इसके दो हफ्ते बाद देहरादून से शुरु होने वाले वाइल्डलाइफ कॉरिडोर का उद्घाटन हो सकता है। हालांकि, इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। इस एक्सप्रेस-वे में दो एलिवटेड कॉरिडोर हैं। पहला कॉरिडोर दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत जिले की सीमा तक पहुंचाता है। इसके अलावा दूसरा कॉरिडोर देहरादून के आशारोड़ी से सहारनपुर जिले के गणेशपुर को जोड़ने वाला वाइल्डलाइफ कॉरिडोर है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर है। इसकी शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून के आशारोड़ी तक होती है। एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही की पूरी निगरानी रहेगी। एक्सप्रेस वे को स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस किया गया है। एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशन और पार्किंग सुविधाओं का भी इंतजाम है।
Dehradun Delhi Wildlife Corridor All Detail
अब आपको वाइल्डलाइफ कॉरिडोर के बारे में जानकारी देते हैं। यह वाइल्डलाइफ कॉरोडेर सहारनपुर जिले के गणेशपुर से शुरू होता है। Dehradun Delhi Expressway पर आपका प्रवेश इस वाइल्डलाइफ कॉरिडोर में होगा। यहां से आप 14 किलोमीटर तक सफर करते हुए देहरादून के आशारोड़ी पहुंचेंगे। इस 14 किलोमीटर में से 12 किलोमीटर का हिस्सा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर है। पहाड़ों और घने जंगलों की खूबसूरती को निहारते हुए आप देहरादून पहुंचेंगे। इसके साथ ही वन्यजीवों को भी कोई खतरा नहीं होगा। कुल मिलाकर आपका सफर आनंददाक होगा। मेरठ-दिल्ली-सहारनपुर से आने वाले वाहन गणेशपुर से अब एलिवेटेड रोड के जरिये दून में प्रवेश करेंगे।
यहां 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक रहेगी स्कूलों की छुट्टी, भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी
उत्तराखंड के 9 जिलों में सुबह शाम कड़ाके की ठंड, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल