सोशल मीडिया पर चंद लाइक और पॉप्युलैरिटी पाने का जुनून युवाओं के लिए जानलेवा साबित होता जा रहा है. ताजा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूड़की से सामने आया है. रील बनाने के चक्कर मे इंजीनियरिंग की एक छात्रा रेलगाड़ी की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके साथ मौजूद दो अन्य छात्र बाल-बाल बच गए. पुलिस ने शव कब्जे में लिया है. गंगनहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया निवासी वैशाली कोर (कालेज आफ इंजीनियरिंग रुड़की) की छात्रा थी. वैशाली पनियाला रोड स्थित शिवपुरम कालोनी निवासी मामा नरेश के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी.
बुधवार रात करीब आठ वह कालेज के एक छात्र और छात्रा के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर रील बना रही थी. इसी दौरान वैशाली ट्रेन की चपेट में आ गई, जबकि उसके साथ मौजूद अन्य दोनों छात्र बाल बाल बच गए. हादसे में वैशाली की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच हादसे की जानकारी ली. पुलिस ने हादसे की जानकारी वैशाली के स्वजन को दी. इसके बाद आनन-फानन छात्रा के स्वजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय हादसा हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.