27.2 C
Dehradun
Thursday, May 22, 2025

अब चंद मिनटों में बदरीनाथ धाम पहुंच सकेंगे तीर्थयात्री, गौचर से बद्रीनाथ के लिए शुरू हुई हेली सेवा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

हेली सेवाओं की शुरुआत से चारधाम यात्रा सुगम और सुविधाजनक बनी है. इस साल हेली सेवाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा. जी हाँ इस वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान नागरिक उड्डयन विभाग गौचर से बद्रीनाथ के लिए हेली सेवा शुरू कर रहा है. आपको बता दें की चार धाम यात्रा के दौरान हर वर्ष केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं का संचालन किया जाता है. ये हेली सेवाएं गुप्तकाशी, फाटा व सिरसी से संचालित की जाती है. अभी तक बदरीनाथ के लिए कोई हेली सेवा नहीं है. इस वर्ष नागरिक उड्डयन विभाग ने हेमकुंड साहिब के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा को कुछ समय के लिए बदरीनाथ धाम के लिए भी संचालित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए टेंडर किए जा चुके हैं.

यह हेली सेवा गौचर से बद्रीनाथ के बीच संचालित होगी. इसे गोविंदघाट से बद्रीनाथ के बीच भी चलाया जाएगा. इसके लिए किराये की दर लगभग तय हो चुकी है. इसका एक तरफ का किराया 3970 रुपये रहेगा. इसमें जीएसटी और हेली बुकिंग करने वाली आईआरसीटीसी का सुविधा शुल्क शामिल नहीं है. यह शुल्क अलग से देय होगा. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि इसके लिए टेंडर हो चुके हैं. किराये की दर भी तय कर दी गई है. इस वर्ष इस मार्ग पर यदि हेली सेवा सफल रहती है तो अगले वर्ष इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here