भारत में 23 आईआईटी यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैं. जो अलग-अलग शहरों में है. आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ के तहत इंडिया रैंकिंग 2024 रिलीज कर दी है. इस रैंकिंग के तहत देशभर के आईआईटी को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. उत्तराखंड के रुड़की में स्थित आईआईटी ने इस बार फिर से देश के टॉप 10 आईआईटी में जगह बनाई है. रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के टॉप टेन में आने से उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है. इसके अलावा यहां के मैनेजमेंट में भी खुशी का माहौल है. साल 1847 में आईआईटी रुड़की की स्थापना हुई थी. इस तरह से आईआईटी रुड़की को 177 साल पूरे हो चुके हैं.
आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर प्रोफेसर कमल किशोर पंत इस रैंकिंग से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि यह गर्व की बात है कि वो लगातार टॉप 10 में अपनी जगह बनाकर रखे हुए हैं. आपको बता दें की साल 2022 में आईआईटी रुड़की ने सातवीं रैंक हासिल की थी. जबकि, इस बार आईआईटी रुड़की को आठवीं रैंक हासिल हुई है. आईआईटी रुड़की को इस बार आठवीं पायदान पर रखकर ये साबित कर दिया है कि उनके आईआईटी देश के अन्य आईआईटी से कितनी अलग है. इस बार की रैंकिंग में एक बार फिर से मद्रास की आईआईटी को प्रथम स्थान दिया गया है. जबकि, दूसरे स्थान पर आईआईटी बेंगलुरु और तीसरे पर आईआईटी बॉम्बे को रखा गया है.