उत्तराखंड में एक बार फिर से चुनावी रणभेरी बज गई है। केदारनाथ विधानसभा सीट (Kedarnath Assembly By-Election) पर उपचुनाव होने जा रहा है और इसे लेकर चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है।
Kedarnath Assembly By-Election schedule
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। 20 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। आपको बता दें कि केदरनाथ उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए साख का सवाल है। हालांकि, भाजपा अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि किस चेहरे को उम्मीदवार बनाया जाएगा। आशा नौटियाल के अलावा, दिवंगत विधायक शैला रावत रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत, चंडी प्रसाद भट्ट और कुलदीप रावत के नाम को लेकर चर्चा चल रही है। चर्चा तो कर्नल अजय कोठियाल के नांम की भी है।
कांग्रेस का जीत का दावा
उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव की तरह ही केदारनाथ विधानसभा में कांग्रेस ही बाजी मारेगी। बदरीनाथ के बाद केदारनाथ सीट भी अगर भाजपा हारी, तो साख पर प्रश्नचिह्न खड़े हो जाएंगे। ऐसे में देखना है कि अब बाजी कौन मारता है।
गजब है! उत्तराखंड की एक जेल में चल रही थी कैदियों की रामलीला, वानर के भेष में फरार हुए दो कैदी
उत्तराखंड में एक बारिश होते ही छूटेगी कंपकपी, पहाड़ों में बर्फबारी से ठिठुरन; जानिए मौसम का हाल