29.6 C
Dehradun
Monday, May 26, 2025

उत्तराखंड: पूर्णागिरि धाम में पूरी होती है हर मनोकामना, आज भी बुजुर्ग लोग कहते हैं ‘यहां रात भर शेर रुकता था’

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ होने के साथ ही आज से हिंदू नववर्ष भी शुरू हो गया है. आज हम आपको नवरात्रि के पहले दिन मां पूर्णागिरी के बारे में बताने जा रहे हैं. 108 सिद्घ पीठों में से एक मां पूर्णागिरी मंदिर टनकपुर से 21 किमी दूर है. नेपाल बॉर्डर पर पढ़ने वाला टनकपुर क्षेत्र उत्तराखंड के चंपावत जिले में पड़ता है. जहां हरे-भरे पहाडों में पूर्णागिरी का निवास स्‍‌थान है. यहां हर साल हजारों भक्त मुरादें मांगने आते हैं. कहा जाता है कि दक्ष प्रजापति की कन्या और शिव की अर्धांगिनी सती की नाभि का भाग यहां पर भगवान विष्णु के चक्र से कट कर गिरा था. प्रतिवर्ष इस शक्तिपीठ की यात्रा करने आस्थावान श्रद्धालु कष्ट सहकर भी यहाँ आते हैं. ये स्थान नैनीताल जनपद के पड़ोस में और चंपावत जनपद के टनकपुर से मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर है.

बुजुर्गों के मुताबिक कुछ साल पहले तक यहां शाम होते ही एक बाघ आ जाता था, जो माता के मंदिर के पास ही सुबह तक रूकता. इस वजह से लोग शाम होते ही ये स्थान खाली कर देते. अभी भी रात में यहां जाना वर्जित माना जाता है. मान्यता है कि यहां रात के समय केवल देवता ही आते हैं. “माँ वैष्णो देवी” जम्मू के दरबार की तरह पूर्णागिरी दरबार में हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं. मंदिर में विशेष रूप से मार्च के महीने में चैत्र नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं.हर साल इस वक्त भक्तों के आने का सिलसिला लगा रहता है. चैत्र नवरात्र से शुरू होने वाला मां पूर्णागिरी का यह मेला जून माह तक चलता है. मंदिर में पहुंचने के लिए टैक्सी द्वारा ठूलीगाड़ जाते हैं. जहां से मां पूर्णागिरी की पैदल यात्रा शुरू हो जाती है. ठूलीगाड़ से कुछ दूर हनुमान चट्टी पड़ता है. यहां आपको अस्थायी दुकान और आवासीय झोपड़ियां दिखाई देंगी. फिर तीन किमी. की चढ़ाई चढ़ने के बाद आप पूर्णागिरी मंदिर पहुंच जाएंगे.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here