उत्तराखंड में सडक हादसे नहीं थम रहे। आए दिन कोई सड़क हादसा होता है और एसमय ही लोग काल के गाल में समा जाते हैं। अब एक और दुखद हादसे की खबर सामने आई है। यह हादसा हल्द्वानी में बीती रात हुआ, जिसमें मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दूसरे बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Haldwani Car Accident news
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास एक कार एक पेड़ से जा टकराई। इसके बाद आस पास मौजूद लोग जागे। सभी लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार में सवार लोग खून से लथपथ थे।
परिवार में पसरा मातम
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया लेकिन, तब तक कार में सवार मां और एक बेटे की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा दूसरे बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि मां अपने दो बेटों के साथ मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रही थीं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में शोक पसरा हुआ है।
अब देहरादून-दिल्ली ढाई घंटे, एशिया के सबसे बड़े वाइल्डलाइफ कॉरिडोर पर कब शुरू होगा सफर? जानिए
उत्तराखंड: यहां 25 दिसंबर से 31 जनवरी स्कूलों की छुट्टी, भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी