27.2 C
Dehradun
Thursday, May 22, 2025

उत्तराखंड: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा युवक, फरिश्ता बनकर महिला कांस्टेबल ने बचाई जान

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड के रुड़की से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक जीआरपी महिला कांस्टेबल ट्रेन से गिरते यात्री की जान बचाती दिख रही है. जानकारी के मुताबिक, यह यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिस समय बैलेंस बिगड़ने से वह ट्रेन के नीचे गिर गए लेकिन इस दौरान वहां एक महिला कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए युवक को ऊपर खींच लिया। इस कार्य के लिए महिला कांस्टेबल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। बता दें कि अंबाला के पास चल रहे किसान आंदोलन के चलते पंजाब से आने वाली सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं. जिसके चलते जम्मू से सियालदह जाने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 5 घंटे देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची.

इसी बीच एक यात्री खाने-पीने का सामान लेने के लिए नीचे उतरा, तभी ट्रेन रवाना होने लगी. ये देखकर यात्री जल्दबाजी में चढ़ने लगा, लेकिन बैलेंस बिगड़ने से यात्री नीचे गिर गया, गनीमत रही कि यात्री ने इस दौरान अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया और वह ट्रेक की दीवार पकड़कर खड़े रहे. इस दौरान मौके पर मौजूद जीआरपी महिला कांस्टेबल उमा ने जैसे ही यात्री की चीख पुकार की सुनी तो वह यात्री की और दौड़ पड़ी. जीआरपी कांस्टेबल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्री के दोनों हाथ पकड़ लिए और उनका हौसला बनाए रखा. घटना को देख वहां दूसरे लोग भी आ पहुंचे. ट्रेन के चलने तक जीआरपी जवान यात्री के हाथ पकड़कर वहीं रहीं. वहीं, रेलवे को इसकी जानकारी मिलते ही ट्रेन कुछ दूरी पर जाकर रूक गई, जिसके बाद महिला जवान ने यात्री को सकुशल ट्रेक से ऊपर खींच लिया. इसके बाद महिला जवान यात्री को रेलवे उपचार केंद्र में ले गई. बता दें, यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here