27.1 C
Dehradun
Thursday, May 22, 2025

उत्तराखंड में रात के वक्त बंद रहेगा ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे, वैकल्पिक मार्ग की गई व्यवस्था

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

त्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सरकार द्वारा सड़क निर्माण में काम कर रही कार्यदायी संस्थाओं को काम में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं. जिसके तहत सड़क मरम्मत और निर्माण का कार्य तेजी हो रहा है. जिसके तहत चमोली ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को आज देर रात 9 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक आवाजाही के लिए बंद किया जाएगा, क्योंकि यहां कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल की तरफ से मरम्मत का कार्य चल रहा है. हालांकि वैकल्पिक मार्ग के तौर पर कर्णप्रयाग-सिवाई-कालेश्वर मार्ग आवाजाही के लिए खुला रहेगा. पुलिस उपाध्यक्ष प्रमोद शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे पर मरम्मत का कार्य चल रहा है. ऐसे में जो यात्री कर्णप्रयाग से चमोली, जोशीमठ और गोपेश्वर के लिए जाएंगे, उनको पोखरी होते हुए कालेश्वर मार्ग पर जाना होगा. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह हाईवे आवाजाही के लिए सुचारू किया जाएगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here