27.2 C
Dehradun
Thursday, May 22, 2025

Uttarakhand News: उत्तराखंड में भीषण हादसा, रोडवेज बस ने बाइक को 40 मीटर तक घसीटा; दो युवकों की मौत

Uttarakhand News: रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। इसके बाद बस 40 मीटर तक दोनों को घसीटते ले गई।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। उत्तराखंड परिवहन की रोडवेज बस ने एक बाइक को 40 मीटर तक घसीटा और इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। 

Roadways bus crushes bike in Roorkee

यह हादसा रुड़की शहर में हुआ है। यहां सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में कोर यूनिवर्सिटी से आगे रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। इसके बाद बस 40 मीटर तक दोनों को घसीटते ले गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।  

दोनों युवकों की मौत

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि जिस समय यह हादसा हुआ, वे बस की पीछे चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने तत्काल ही बस रुकवाई। बाइक पर सवार दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों ही युवक गढ़ी संघीपुर लक्सर के रहने वाले थे। 

मौके पर मचा हड़कंप

जिस समय यह हादसा हुआ तो मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया है कि उत्तराखंड परिवहन की रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Uttarakhand News: देहरादून की अबूझ पहेली..एक लड़की के पीछे पड़ा कोबरा, अब तक दो बार काटा; सपने में आकर डराता है

Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड में 15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त होंगी सभी सड़कें, अफसरों ने लापरवाही बरती तो गिरेगी गाज

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here