अगर आप भी रुड़की के निवासी हैं और खाटू श्याम जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए सुखद खबर हो सकती है. राजस्थान के सीकर में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब रुड़की डिपो की ओर से बस सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए परिवहन निगम के अधिकारियों की ओर से समय सारिणी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. एक बस यात्रियों को लेकर जाएगी और दूसरी बस यात्रियों को वहां से लेकर आएगी. निगम अधिकारियों के मुताबिक बस संचालन रुड़की से शुरू होगा या हरिद्वार से इसको लेकर अभी तक संशय बना हुआ है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि संचालन रुड़की डिपो से ही किया जाएगा.
पिछले कुछ वर्षों से श्री खाटू श्याम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. हरिद्वार व रुड़की क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु बस बुक कर श्री खाटू श्याम मंदिर जाते हैं. लेकिन, वहां जाने के लिए रोडवेज बसों का संचालन न होने के चलते क्षेत्र के श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.अगर गढ़वाल मंडल की बात की जाए तो सिर्फ सेलाकुई से श्री खाटू श्याम के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाता है. श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने अब हरिद्वार जिले से भी श्री खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी हैं. निगम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की डिपो की दो बसों का संचालन खाटू श्याम के लिए किया जाएगा.