उत्तराखंड में मौसम बदलते ही इसका असर यातायात पर भी पड़ा है। घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने का काम किया है।
Train reaching late due to fog in Uttarakhand
कोहरे की वजह से कई ट्रेनों ने उत्तराखंड के लक्सर स्टेशन तक पहुंचने में 10 घंटे की देरी कर दी। हम आपको बता रहे हैं कि कौन सी ट्रेन कितनी देरी से यहां पहुंची। देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से लक्सर पहुंची। अमृतसर से देहरादून लाहौरी एक्सप्रेस 3 घंटे लेट, जनसाधारण एक्सप्रेस दो घंटा देर, चंडीगढ़ सुपरफास्ट 2 घंटे 30 मिनट लेट, सियालदह एक्सप्रेस तीन घंटे लेट, अमरनाथ एक्सप्रेस दो घंटे लेट, पंजाब मेल 1 घंटे लेट पहुंची। आगे पढ़िए
Read Also: उत्तराखंड के 5 जिलों में होगी झमाझम बारिश और बर्फबारी, सावधान रहें
सतलुज एक्सप्रेस 1 घंटे लेट, देहरादून से काठगोदाम काठगोदाम एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट लेट, सद्भावना एक्सप्रेस 2 घंटे की लेट, दिल्ली से देहरादून जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट पहुंची। हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश जाने वाली दून एक्सप्रेस तीन घंटे लेट, आनंद विहार से कोटद्वार जाने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस 1 घंटे लेट पहुंची । बनारस से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस दो घंटे देर से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ऐसे में अपनी ट्रेनों का इतजार कर रहे यात्रियों का बुरा हाल हो गया। आप भी Uttarakhand fog train schedule देखकर घर से निकलें।