उत्तराखंड में कुछ दिनों से मौसम फिर से अपने तेवर दिखाने लगा है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने के साथ दिन में गर्मी में बहाल किया हुआ है तो रात को भी गर्म हवाएं चैन से नहीं रहने दे रही है. सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री इजाफे के साथ 41.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. उधर मंगलवार को दून का तापमान बढ़ने के आसार हैं. जून महीने के बीते दस सालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो सिर्फ साल 2022 को छोड़ किसी भी दिन दून का तापमान 41 डिग्री दर्ज नहीं किया गया. 2022 की पांच जून को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. जबकि नौ सालों के जून महीने में कभी भी तापमान 41 डिग्री दर्ज नहीं किया गया.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न की वजह से तापमान में यह इजाफा देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं. प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मंगलवार हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. जबकि मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.