उत्तराखंड में सर्द हवाओं का दौर चल पड़ा है। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत बर्फबारी से हुई है। ऐसे से पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाएं बह रहीं हैं तो मैदानों में शीतलहर चल रही है। सुबह, शाम और रात के समय तो सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
Uttarakhand Weather Update 12 December
बृहस्पतिवार को भी पर्वतीय जिलो में हुई बारिश और बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा। 12 दिसंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों को छोड़कर सभी जिलों में पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में खासतौर पर वे लोग सावधान रहें, जो पहाड़ों पर सुबह, शाम और रात के समय वाहन चला रहे हैं। पाला गिरने से समस्या बढ़ सकती है।
13 दिसंबर के बाद बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसबर के बाद से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले समय में फिर से मौसम बदलने के आसार हैं। उधर, चकराता के कई स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक अवकाश रहेगा। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Update पढ़ते रहें।